10 सालों से अप्रैल फूल बना रही है मोदी सरकार देश की जनता को

Apr 1, 2024 - 13:09
Apr 2, 2024 - 13:50
 0  15
10 सालों से अप्रैल फूल बना रही है मोदी सरकार देश की जनता को

मोदी सरकार 1 अप्रैल यानि आज ही के दिन देश की जनता को मूर्ख बनाने का काम करेंग, पर कांग्रेस सरकार ने भी संकल्प लिया है कि वो देश की जनता के साथ कुछ गलत नहीं होने देंगी, देश में चल रही गलत चीजों से लोगों को अवगत करवाएगी, नीचे कुछ देश से जुड़े जरुरी मुद्दों पर आपको विस्तार से बताएंगे कि मोदी सरकार के इन 10 सालों में आपके साथ कितना बड़ा अन्याय किया है।

5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का वादा सबसे बड़े जमुलों में शुमार

मोदी सरकार अपने भाषणों में जनता से बहुत बड़े-बड़े वादे करते है, ऐसा ही वादा उन्होंने किया था, उन्होंने कहा, था कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष - 2024-25 में 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाने का लक्ष्य है, पंरतु 2024 भी आ चुका है पर देश की जीडीपी अभी भी 5 ट्रिलियन डॉलर तक नहीं पहुंची है, हाल ही की जीडीपी बताऊ तो 3.7 ट्रिलियन डॉलर पर ही देश की जीडीपी थम गई है, और देश की जनता से झूठ बोला जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, अगर बढ़ रही है तो आपका लक्ष्य क्यों नहीं पूरा कर पा रही, देश को झूठ के अंधकार में कब तक रखोंगे।

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग

पिछले कुछ 6 महीने से विपक्ष पर सरकारी एजेंसियां जैसे ईडी, सीबीआई, आयकार विभाग, आदि का दुरुपयोग करके रेड मारी जा रही है, और उनको जेलों में डाला जा रहा है, और यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव से छह महीने पहले से की जा रही है। बीजेपी खुलेआम सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल करने का काम कर रही है, औऱ जैसे ही विपक्ष के नेता बीजेपी की वाशिंग मशीन में जाते है मतबल जैसे ही भाजपा में जॉइन करते है, उनके ऊपर लगे सारे आरोप वाले केस बंद हो जाते है। 

जनता पर डबल जीएसटी की मार

जनता से डबल जीएसटी वसूला जा रहा है, एक ही वस्तु पर जनता को दो बार टैक्स देना पड़ा रहा है, पहला केंद्र सरकार को दूसरा राज्य सरकार को। इसका भार देश की गरीब जनता पर पड़ता है, इतनी आय नहीं होती जितना वो अपनी जेब से टैक्स भरते है। जीएसटी काउंसिल ने 18 जुलाई से रोजमर्रा की कई चीजों पर जीएसटी बढ़ा दिया है, जीएसटी बढ़ाने के बाद अब चावल-आटा खरीदना महंगा हो जाएगा दही, लस्सी और छाछ पर भी जीएसटी बढ़ाई गई है इससे आम आदमी के किचन का बजट पूरे तरीके से बिगड़ने वाला है। इस तरह 5,000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से कर देना होगा। प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर’, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर कर की दरें बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गयी हैं। सौर वॉटर हीटर पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था। सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाहगृह के लिये जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगाइन सभी चीजों पर जनता को डबल टैक्स देना पडेगा।

2 करोड़ बेरोजगार युवा मोदी सरकार के सामने लाचार

भारत में बेरोजगारी दर जनवरी 2024 में 6.8 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी 2024 में आठ प्रतिशत हो गई, वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर फरवरी में तेजी से बढ़कर 7.8 फीसदी हो गई। निजी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार, मोदी सरकार में अभी देश में करीब 41 करोड़ लोगों के पास रोजगार है, वहीं,  मोदी सरकार के आने से पहले 43 करोड़ लोगों के पास रोजगार था, मतलब तकरीबन 2 करोड़ लोगों का रोजगार मोदी सरकार में छीन लिया गया है। पिछले साल एक रिपोर्ट जारी की थी, इसमें दावा किया गया था कि भारत में अभी 90 करोड़ लोग नौकरी के लिए योग्य हैं, इनमें से 45 करोड़ लोगों ने नौकरी नहीं मिलने पर थककर नौकरी की तलाश करना ही छोड़ दिया।

एलपीजी सिलेंडर पर मोदी सरकार फोड़ रही है सारा बिल

देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 1100 रुपये के आसपास है हालांकि, ये कीमतें भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका से काफी कम है। मोदी सरकार महिलाओं के हित में काम करने के बड़े- बड़े वादे करती है, पर महिलाओं की रसोईघर के सबसे महत्वपूर्ण अंग कहें जानें वाले सिलेंडर को सस्ता करना कैसे भूल जाती है, आपको वो दिन तो याद होंगे, जो अब मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस कार्यकाल में 400 के सिलेंडर दाम के समय दिल्ली की सड़को पर नजंर आती थी, अब करीब 10 सालों से वो दिल्ली तो छोड़िए देश से ही लापाता है। आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के  दाम 120 के पार जा चुकें है

इतना तो रुपा भी नहीं गिरा जितना गोदी मीडिया 

आज के समय में भारत की मीडिया को गोदी मीडिया के नाम से भी जाना जाता है, क्यों सोचा है, यह दौर ऐसा है कि मीडिया दिन रात मोदी सरकार का गुणगान करते नहीं थकते है। यह तक की इतना डर है कि मोदी सरकार से सवाल तक करना भूल जाते है, और अगर विपक्ष सवाल करें तो उल्टा उसी को टारगेट करना शरु कर देते है, मणिपुर, देश में बढ़ती रेलवे दुर्घटना, बेरोजगारी, देश में बढ़ते अपराध, आदि पर चुपी साध लेती है, निजी फायदे के लिए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भेजने का चलन बढ़ा है। 180 में से भारत का मीडिया 160 पर है आंकड़ा देख सकते है कि मीडिया कैसे नीचे गिरता जा रहा है।

महाठग नीरम मोदी को देश लाने में मोदी सरकार नाकाम

पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी की सबसे बड़ी भूमिका रही है, मोदी के खिलाफ 10 हजार करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामला है, हजारों करोड़ की ठगी करने वाला विदेश में मोज काट रहा है, वहीं अगर देश का गरीब 10 रुपये तक ले ले तो बैंक वाले जीना हराम कर  देते है, और गरीब कभी- कभी आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लेता है।

बलत्कारियों के साथ में खड़ी मोदी सरकार

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा मोदी सरकार सिर्फ नारे तक ही सीमित रखती है, मोदी सरकार के ही नेता मंत्री बेटीओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देते है, और अगर देश की बेटियां इंसाफ मांगती है, तो उल्टा बेटीओं को ही गलत देखती है, और नेताओं को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते है। ताजा उठाहरण ही देख लिजिए, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाने वाली देश की बेटियों को ही पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, हाल का भी बताओं तो अभी भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।

मोदी नामकरण पर हजारों करोड़ कैसे होते है व्यर्थ जानें 

मोदी सरकार देश विकास तो कर नहीं सकती तो सोचा देश की जगहों का नाम ही बदल देते है, जनता इसी को प्रगतिशील विकास समझ लेगी, इसी लिए आए दिन किसी न किसी जगह के नाम बदल दिए जाते है हाल में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया, ऐसे कई जगहों के नाम बदले गए जैसे, राजपथ के नाम से चर्चित सड़क अब कर्तव्यपथ हो गया है, राष्ट्रपति भवन का सबसे चर्चित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया गया है, बता दें कि नाम बदलने पर हजारों करोड़ का खर्च भी आता है अब भाजपा सरकार को कौन बताए नाम बदलने से देश का विकास नहीं हो जाएगा, उल्टा देश की जनता का पैसा खर्च हो रहा है।

भारत की जमीन पर चीन कर रहा है धीरे- धीरे कब्जा

चीन ने एलएसी के साथ 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है, कुछ समय पहले चीन के द्वारा अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन पर अपना दावा करते हुए मानचित्र जारी किया था, पर मजाल है मोदी सरकार चीन को पलट के जवाब दे दे, मोदी सरकार से छूपा रही है चीन धीरे- धीरे करके भारत की जमीन पर बड़े-बड़े सड़कों का निर्माण कर रही है, और अगर ऐसे ही चीन भारत की जमीन को कब्जा करता रहा तो वो दिन दूर नहीं है जब भारत के आधे हिस्से पर अपना हक जताएंगा।

-Jyoti Kumari

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow