हैरान कर देंगे मोदी सरकार में बढ़े दलित पर अत्याचार के ये मामले
मोदी सरकार में लगातार दलितों के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे है। भाजपा राज्यों से ऐसी कई घटनाएं सामने आई है, जहां खुद भाजपा नेता और उनके करीब दलितों पर अत्याचार करते दिख रहे है। कुछ महीनों पहले मध्यप्रदेश से सोशल मीडिया पर एक दलित शख्स पर पेशाब करते हुए वीडियो वायरल हुआ था,देश में काफी विरोध के बाद भाजपा सरकार ने दिखावटी कार्रवाई की थी। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर 15 मिनट में किसी न किसी दलित के साथ कोई न कोई आपराधिक घटना हो रही है। 10 सालों में मोदी सरकार के 'सबका साथ, सबसा विकास' वाले दावे की पोल खोल कर रख दी।
दलित को रील बनाना पड़ा भारी, लाठी-डंडे से पीटा, फिर उस पर किया पेशाब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो राजस्थान के अजमेर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दलित लड़का जो रील बना रहा था. कुछ लड़को ने उस दलित लड़के को लाठी- डंडे से जमकर पीटा है। पीड़ित दलित लड़के का आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में करने की कोशिश की तो उल्टा पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।
दलित लड़के पर किया पेशाब
दलित लड़के के बयान के अनुसार 26 जनवरी को आनसागर झील गया था. जहां वो रील बना रहा था. आरोपियों को उसके रील बनाने से आपत्ति हुई. जिसके बाद आरोपियों ने दलित लड़के को उसकी जाति को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोपियों ने उससे पहले जातिसूचक शब्द कहे और जमीन पर लेटाकर लाठी डंडे से पीटा. बाद में उसपर लड़के के ऊपर पेशाब भी किया।
पीड़ित दलित ने किया एससी कार्यालय का रुख
इस मामले को लेकर पीड़ित ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़ित आकाश ने शिकायत में बताया कि वह 26 जनवरी को चौपाटी पर रील बनाने के लिए गया था. बता दें कि आरोपियों की पहचान पीलीखान निवासी मुसाईद, कुलदीप, अजमत व पुष्पेन्द्र बन्ना, रोहित, सावित्री गोकुल गुर्जर के रुप में की गई है।
आवाज उठाने पर मिली धमकी
पीड़ित आकाश ने बताया कि आरोपियों ने उसके बाल काटने की कोशिश की. फिर उस पर पेशाब कर दिया. आरोपी अब उसे धमका रहे हैं कि अगर थाने में शिकायत की तो उसके परिवार को कॉलोनी में रहने नहीं देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मोदी सरकार में दलित के खिलाफ बढ़े अपराध
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 के लिए जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक एमपी में एक बार फिर एसटी के खिलाफ सबसे अधिक मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड बनाया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 2022 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध के 57,582 मामले दर्ज किए गए। डेटा 2021 (50,900 मामले) की तुलना में 13.1% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इसके साथ ही प्रदेश में इस केटेगरी में क्राइम रेश्यो साल 2021 में 8.4 फीसदी से बढ़कर साल 2022 में 9.6 हो गया है। दलितों पर अपराध की बात की जाए तो सामान्य चोट के 1607 मामलें और गंभीर चोट के 52 तो वहीं, हत्या के 61 मामले दर्ज किए गए है। देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि आजादी के 75 साल बाद भी लोगों की मानसिकता कम होने की बजाए और बढ़ गई है. भारत में दलितों के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगाने में मोदी सरकार नाकाम रही है।
- JYOTI KUMARI
What's Your Reaction?